:::राष्ट्रीय खेल 2025:::
लोहाघाट। टनकपुर में होने वाले राष्ट्रीय खेल के तहत लोहाघाट से ओलंपिक एसोसिएशन प्रतिनिधि के तौर पर प्रहलाद सिंह मेहता और बृजेश माहरा भी राष्ट्रीय खेल में सहभागिता निभाएंगे।
ओलंपिक एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री डॉ. डीके सिंह ने लोहाघाट क्षेत्र से टनकपुर में आयोजित राष्ट्रीय राफ्टिंग प्रतियोगिता के तहत प्रदलाद मेहता और बृजेश माहरा को आयोजन में सहभागिता करने मौका दिया है। मेहता और माहरा ने बताया कि वह गुरुवार सुबह टनकपुर को रवाना होंगे। उन्होंने बताया कि उनके रहने खाने की सारी व्यवस्थाएं जिला प्रशासन और खेल विभाग कर रहा है। उन्होंने बताया कि वह 11 फरवरी को वापसी करेंगे।






















Leave a comment