लोहाघाट। नगर लोहाघाट की आदर्श कॉलोनी में होली कमेटी के सहयोग से विभिन्न खेल प्रतियोगितओं का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार भी वितरण किए गए।
मंगलवार को एबीवीपी के विभाग संयोजक राहुल जोशी की पहल पर आदर्श कॉलोनी के होली मैदान में बच्चों की फुटबाल, वालीबॉल और विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ होली कमेटी के उपाध्यक्ष केदार बोहरा और नगर पालिका सभासद खड़क सिंह बोहरा ने किया। मुख्य आयोजक राहुल ने बताया कि खेल प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्देश्य नौनिहालों को नशे से दूर रखना और खेल भावना को आगे बढाना है। उन्होंने कहा कि पढाई के साथ नौनिहालों को खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करना चाहिए। इस दौरान विजयी प्रतिभागियों को विभाग संयोजक राहुल जोशी की ओर से पुरस्कार वितरित किए गए। जिसमें आदर्श कॉलोनी की होली कमेटी ने सहयोग प्रदान किया। इस मौके पर होली कमेटी के उपाध्यक्ष केदार बोहरा, हरीश रावत, सुन्दर बिष्ट, विमलेश थापा, मोहित बिष्ट, राकेश बिष्ट, दीपक बोहरा, सूरज थापा, मदन अधिकारी, कमल जोशी, विक्रम आदि युवा मौजूद रहे।






















Leave a comment