लोहाघाट। नगर पालिका चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी एडवोकेट विपिन पुनेठा ने लोहाघाट नगर में जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से लोहाघाट स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए मतदान करने का अनुरोध किया।
नगर पालिका चुनाव में अध्यक्ष पद के निर्देलीय प्रत्याशी एडवोकेट विपिन पुनेठा ने नगर के कई वार्डों और बाजार में जनसंपर्क किया। उन्होंने लोगों के सम्मुख नगर लोहाघाट के विकास के मुद्दे रखे। जिसमें अध्यक्ष पद प्रत्याशी विपिन पुनेठा ने बताया कि लोगों को विकास के सुझाव पसंद आए हैं। उन्होंने कहा कि वह पुराने ढर्रे को छोड़कर नगर में प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि लोहाघाट नगर कई मामलों में वर्षों से पिछड़ा ही रह गया है। जिसमें वह बुद्धजीवि वर्ग, युवा वर्ग और बुजुर्गों से आशीर्वाद लेकर चुनावी रण में उतरे हैं। उनकी हमेशा मंशा रही है कि लोहाघाट को ग्रीन एंड क्लीन बनाया जाए, जिससे कि लोहाघाट में आने वाले हर पर्यटक के मन में लोहाघाट एक सुंदर सी छाप छोड़ दे।





















Leave a comment