लोहाघाट। नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस से अध्यक्ष पद के युवा प्रत्याशी रनजीत अधिकारी ने कहा कि नगर में स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल हो गई है। इसके लिए लोगों के साथ मिलकर सबसे पहले वह विशेषज्ञ चिकित्सकों की पूर्ति के लिए आंदोलन में कूदेंगे।
नगर निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद प्रत्याशी रनजीत सिंह अधिकारी ने कहा कि वैसे तो नगर लोहाघाट में कई समस्याएं हैं। जिन्हें वह वर्षों से देखते आए हैं। लेकिन सबसे प्रमुख समस्या नगर के एकमात्र उपजिला अस्पताल में कई विशेषज्ञों की कमी है। जिस कारण अस्पताल रेफर सेंटर बनकर रह गया है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, सर्जन, फिजीशियन, स्त्री रोग विशेषज्ञ की लंबे समय से कमी चल रही है। लेकिन सरकार ने अब तक लोगों की जनभावनाओं को नहीं समझा। रोजाना लोहाघाट अस्पताल से मरीज रेफर हो रहे हैं। कांग्रेस प्रत्याशी रनजीत ने कहा कि अगर वह अपने मकसद में कामयाब हो जाते है तो सबसे पहले वह अस्पताल की बदहाली को दूर करेंगे। इसके बाद नगर की जमीन का मुद्दा लोगों के साथ मिलबैठकर सुलझा लेंगे।






















Leave a comment