लोहाघाट। विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने नगर लोहाघाट में जनसंपर्क किया। इस दौरान विधायक ने लोगों की कुशलक्षेम पूछकर लोगों को कांग्रेस के पक्ष में मतदान के लिए कहा।
बुधवार को विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने नगर के स्टेशन बाजार, खड़ी बाजार, पिथौरागढ रोड, मीना बाजार आदि जगहों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क किया। विधायक ने लोगों की समस्याओं को सुनकर उनके निदान का भरोसा भी दिया। इस दौरान विधायक अधिकारी ने लोगों ने का नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रनजीत सिंह अधिकारी के पक्ष में मतदान के लिए कहा। उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करने के लिए कांग्रेस के युवा प्रत्याशी रनजीत सिंह प्रतिबद्ध हैं। विधायक ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी पढा लिखा और एक विकास की सोच रखने वाला युवा है, जो नगर की समस्याओं से भली-भांति वाकिफ है। इस मौके पर शैलेन्द्र राय, सक्षम अधिकारी आदि मौजूद रहे।






















Leave a comment