लोहाघाट। डायट की ओर से जिले में कल बुधवार को परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। डायट के प्रभारी प्राचार्य दिनेश खेतवाल ने बताया कि जिले में 90 स्कूलों में करीब तीन हजार बच्चे शामिल होंगे। जिसमें सरकारी, निजी, सहायता प्राप्त और केन्द्रीय विद्यालयों के कक्षा 3, 6 और कक्षा 9 के बच्चे शामिल होंगे। सर्वेक्षण में राज्य से नामित विशेष पर्यवेक्षक सीमेट उत्तराखंड देहरादून से दिनेश चन्द्र गौड़, सीईओ एमएस बिष्ट,डीईओ माध्यमिक पीएस जनपांगी, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. कमल गहतोड़ी आदि शामिल हैं। प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि सर्वेक्षण के दौरान जिले के समस्त स्कूलों में छात्र उपस्थिति शत-प्रतिशत रखने के निर्देश जारी हैं।






















Leave a comment