लोहाघाट। डायट लोहाघाट में जिला स्तरीय अबेकस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम दो स्थानों पर बाराकोट विकास खंड के छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी। जिनका चयन राज्य स्तर के लिए हुआ।
शनिवार को सुबह ग्यारह बजे डायट में अबेकस प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य दिनेश खेतवाल ने किया। प्रतियोगिता में बाराकोट, पाटी, चम्पावत और लोहाघाट ब्लाक के प्राथमिक वर्ग के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में राजकीय प्राथमिक विद्यालय नौमाना बाराकोट की छात्रा मेधा जोशी प्रथम स्थान, दूसरे स्थान पर राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय चामी बाराकोट के छात्र अरुण सिंह रहे और तीसरे स्थान पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय गागर के छात्र लोकेश जोशी रहे। कार्यक्रम समन्वय मनोज भाकुनी ने बताया कि अबेकस छात्र-छात्राओं में मानसिक योग्यता को बढाने,त्वरित गणनाएं करने और चिंतन शक्ति को बढाव देने के लिए उपयुक्त साधन है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम और द्वितीय स्थान पर आए प्रतिभागी राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे। निर्णायक डॉ. पारुल शर्मा, डॉ. नवीन जोशी, योगिता पंत, दीपक सोराड़ी, शिवराज सिंह तड़ागी रहे। संचालन योगिता पंत ने किया। इस मौके पर डॉ. अवनीश शर्मा, डॉ. आसुतोष वर्मा, डॉ. अनिल कुमार मिश्र, डॉ. कमल गहतोड़ी, भगवती जोशी, लता आर्या, नवीन ओली आदि मौजूद रहे।






















Leave a comment