रिपोर्टर: निमिष राय
लोहाघाट। स्वतंत्रता सेनानियों की नगर खेतीखान में 25 वें वर्ष में प्रवेश कर रहे पांच दिवसीय दीप महोत्सव का शुभारंभ हुआ। इस दौरान खेतीखान बाजार में भव्य कलश यात्रा और झांकी निकाली गई।
शुक्रवार को महोत्सव समिति अध्यक्ष विजय सिंह बोहरा की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि पूर्व भाजपा विधायक पूरन सिंह फर्त्याल रहे। उन्होंने आयोजक मंडल के प्रयासों की सराहना करते हुए महोत्सव को भव्य रुप देने के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। महोत्सव के शुभारंभ में विद्या मंदिर स्कूल के बच्चों ने नंदा राजजात,शिशु मंदिर-कावंड़ यात्रा, जीजीआईसी खेतीखान की छात्राओं ने शिव-पार्वती, आदर्श रामलीला कमेटी खेतीखान ने राम दरबार, एज्युकेशन स्कूल के बच्चों ने नवदुर्गा,राधा कृष्ण और अखंड भारत की भव्य झांकी निकाली। महोत्सव में पिथौरागढ से पहुंचे भीम राम एंड पार्टी के छलिया नर्तक दल ने कुमाऊंनी संस्कृति को आगे बढाने का कार्य किया। इधर कलश यात्रा में कुमाऊंनी परिधान में आई नारी शक्ति ने कार्यक्रम चार चांद लगाए। संचालन डॉ. दिवाकर भट्ट ने किया। इस मौके पर संदीप कलखुड़िया, सुमित कलखुडिया, आलोक वर्मा, मनोज माहरा, यशपाल मनराल, नरेंद्र सिंह, विजय फर्त्याल, महेश परिध्यानी, सीएल वर्मा,लक्ष्मी दत्त ओली, दयाकिशन पांडेय, हेमलता जोशी, संजीव ओली आदि मौजूद रहे।






















Leave a comment