रिपोर्टर: निमिष राय
लोहाघाट। डायट लोहाघाट में एससीईआरटी उत्तराखंड की ओर से दो दिनी जिला स्तरीय संगीत प्रतिभा सम्मान समारोह का समापन हो गया है। इस दौरान ओवरऑल विकास खंड पाटी चैम्पियन बना।
शुक्रवार को डायट के प्रभारी प्राचार्य डॉ. दिनेश खेतवाल की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि लोक कलाकार सुरेश राजन रहे। कार्यक्रम समन्वयक डायट प्रवक्ता डॉ. कमल गहतोड़ी ने बताया कि संगीत प्रतिभा सम्मान समारोह में जिले के चारों विकास खंड के 13 छात्र-छात्राएं और पांच शिक्षको ने प्रतिभाग किया। जिसमें से शिक्षक वर्ग सुगम संगीत में जीजीआईसी चम्पावत की नमीता मुरारी और शिक्षक वर्ग शास्त्रीय वादन में राजकीय प्राथमिक विद्यालय साल पाटी के राजन सिंह बोहरा रहे। वहीं विद्यार्थी वर्ग में लोकनृत्य में जीआईसी रीठाखाल की काजल विश्वकर्मा और जूनियर हाईस्कूल पोखरी पाटी की माही बोहरा और शास्त्रीय गायन में जीजीआईसी चम्पावत की नीतू बोहरा प्रथम रहीं। जिनका चयन राज्य के स्तर के लिए हुआ। निर्णायक जवाहर नवोदय विद्यालय के संगीत शिक्षक टीसी कश्मीरा, मल्लिकार्जुन विद्यालय चम्पावत की शिक्षिका शांति जोशी और रिटायर्ड संगीत शिक्षिका लीला तिवारी रहीं। हारमोनियम में अजय कलखुड़िया और तबले में अंकित जोशी रहे। इस मौके पर योगिता पंत, डॉ. अरुण तलिनियां,शिवराज सिंह तड़ागी,डॉ. अनिल मिश्रा, नितिन सुतेड़ी,नवीन ओली,राजू पंत, चन्द्रमणी, राहुल शुक्ला, मनोहर भंडारी, रहनुमा,पूर्णीमा, पूजा, राधा आदि मौजूद रहीं।






















Leave a comment