रिपोर्टर :निमिष राय
लोहाघाट। जीआईसी खेतीखान के शिक्षक हरीश गहतोड़ी को भारत संचार मंत्रालय की ओर से आयोजित हैम रेडियो स्टेशन स्थापित करने के लिए लाइसेंस मिला। शिक्षक की उपलब्धि पर विद्यालय परिवार ने खुशी जताई।
शिक्षक गहतोड़ी ने बताया कि बीते माह देहरादून में आयोजित परीक्षा पास करने के बाद हैम रेडियो स्टेशन लगाने के लिए उन्हें अमेच्योर वायरलैस लाइसेंस प्राप्त हो गया है। उन्होंने बताया कि यह हैम रेडियो स्टेशन ऐसी प्रणाली है जिसकी सहायता से बिना तारों और बिना टावर के सारी दुनिया से सम्पर्क हो सकता है। यह दुनिया की एक मात्र प्रणाली है जिसमें भूकम्प या आपातकालीन में समस्त संचार व्यवस्था ध्वस्त होने पर दुनिया से सम्पर्क करने में जल्द मदद मिलती है। शिक्षक ने बताया कि अगर सैटेलाइट सिस्टम भी सम्पर्क करने में असफल होता है, तो केवल यह प्रणाली ही सक्षम होती है। उन्होंने बताया कि पहाड़ी क्षेत्र जोन 5 में स्थित होने के कारण अत्यंत संवेदनशील है। ऐसे समय में जब प्राकृतिक खतरों की सम्भावना भू वैज्ञानिकों द्वारा समय समय पर बताई जाती है तो केवल इस यही प्रणाली मदद के लिए शेष दुनिया से सम्पर्क करने का माध्यम रह जाती है। शिक्षक गहतोड़ी की उपलब्धि पर डीएम नवीनीत पांडेय, सीईओ मेहरबान सिंह बिष्ट,बीईओ भारत जोशी, प्रधानाचार्य धीरज सिंह चौहान सहित विद्यालय स्टाफ ने खुशी जताकर बधाई दी है।






















Leave a comment