लोहाघाट। श्रीराम सेवा सांस्कृतिक रामलीला कमेटी की ओर से 124 वें वर्ष में प्रवेश कर रही रामलीला में रावण दरबार का आकर्षक मंचन किया गया। इस दौरान रुमझुमा के कलाकारों ने समा बांधे रखा।
गुरुवार रात को कमेटी के अध्यक्ष जीवन मेहता की अध्यक्षता और नरेश राय के संचालन में रामलीला में मुख्य अतिथि विधायक खुशाल सिंह अधिकारी, आईपीओएस अनुप्रिया राय, एसडीएम रिंकू बिष्ट, फार्मेसी अधिकारी मुकुल राय और किरन राय रहीं। विशिष्ट अतिथि कांग्रेस नगर अध्यक्ष अमर सिंह कोटियाल, कविराज मौनी, चांद सिंह बोहरा रहे। रामलीला में हनुमान का सीता की खोज में लंका में प्रवेश करना, अशोक वाटिका में हनुमान का फल खाने के दौरान उत्पात मचाना और लंका दहन करने का मंचन किया गया। रावण के पात्र आसू वर्मा के किरदार की सराहना की गई। इस दौरान रुमझूमा डांस एकेडमी के डांस डायरेक्टर व दिल्ली के टी सीरिज प्रोडेक्शन हाउस में कार्यरत रोहन सिंह राजपूत के निर्देशन में 8 महिला कलाकारों ने रावण दरबार में सेमी क्लासीकल नृत्य से अपनी बेहतर प्रस्तुति दी। डांस डायरेक्टर रोहन ने बताया कि उन्होंने इसके लिए करीब चार महीने से कलाकारों को गहन प्रशिक्षण दिया है। इस मौके पर महासचिव मुकेश साह, प्रहलाद सिंह मेहता,भूपाल सिंह मेहता,प्रकाश पुनेठा, विपिन वर्मा, जीवन गहतोड़ी, अजय कलखुड़िया, आनंद पुजारी, राजू गड़कोटी, संजय फर्त्याल, ईश्वरी लाल साह, शैलेन्द्र राय, विनोद गोरखा, दीपक सुतेड़ी आदि रहे।






















Leave a comment