लोहाघाट। विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने जिले की नेपाल सीमा में आपदाग्रस्त क्षेत्रों का भ्रमण कर लोगों की समस्याओं को सुना। इस दौरान विधायक ने संबंधित विभागीय अधिकारियों से समस्या के समाधान के निर्देश दिए।
सोमवार को विधायक अधिकारी ने नेपाल सीमा से लगे क्षेत्र रौंलधौन, चामा, गुरेली, मचपीपल, लेटी, जमरसों, बगोटी आदि गांवों में चौपाल लगाकर समस्याएं सुनी। लोगों ने विधायक के सामने पेयजल की समस्या को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने बताया कि आपदा के कारण ध्वस्त पेयजल लाइन अभी तक ठीक नहीं हो पाई हैं, जिससे लोग किलोमीटर दूर जाकर पेयजल की आपूर्ति कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि घास कटाई के दिनों में आधा वक्त उनका पानी भरने में बरबाद हो रहा है। इसके साथ ही ग्रामीणों ने आपदा से सड़क, स्वास्थ्य, कृषि योग्य भूमि के बदबाद होने की समस्या रखी। जिस पर विधायक अधिकारी ने मौके से उच्च अधिकारियों से आपदा पीड़ितों की समस्याओं को समाधान करने के निर्देश दिए। लोगों को जल्द समस्याओं के समाधान का भरोसा दिया। इस मौके पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष अमर कोटियाल, चांद सिंह बोहरा, नाथ सिंह, खुशाल सिंह रावत, गणेश सिंह, सोबन सिंह बोहरा, बहादुर चंद, कुंवर सिंह कठायत, खीम सिंह पुजारी, कुंदन सिंह, देव राम आदि शामिल रहे।






















Leave a comment