लोहाघाट। लोहाघाट में रामलीला के लिए पात्रों को तालीम दी जा रही है। श्रीराम सेवा सांस्कृतिक रामलीला कमेटी के अध्यक्ष जीवन मेहता ने बताया कि तीन अक्तूबर को प्रथम नवरात्र से रामलीला मंचन शुरू होगा। इस बार बाल कलाकार राम, लक्ष्मण और सीता का अभिनय करेंगे। जिसमें राम का अभिनय नवनीत पांडेय, लक्ष्मण का ह्रदयांश पांडेय और सीता का प्रज्ञा मेहता करेंगी। रोजाना शाम सात बजे से रात्रि 10 बजे तक कलाकरों को गहनता से तालीम दी जा रही है। तालीम में प्रहलाद सिंह मेहता,मुकेश साह, सतीश राजन, क्षितिज जुकरिया, विपिन वर्मा, जीवन गहतोड़ी, अजय कलखुड़िया, दिनेश सुतेड़ी, कैलाश बगौली, दीपक सुतेड़ी,अमित शाह, विनोद गोरखा, ईश्वरी साह, आनंद पुजारी,संजय फर्त्याल,सतीश राजन आदि सहयोग कर रहे हैं।






















Leave a comment