लोहाघाट। हरेश्वर महादेव संघर्ष समिति दिगालीचौड़ ने आपदा प्रभावित गांव कमलेड़ी, सिरोडी, नकेला, डनगांव, पासम गांव को विस्थापित करने की मांग की। इसको लेकर एसडीएम रिंकू बिष्ट के माध्यम से डीएम नवनीत पांडे को ज्ञापन भेजा।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य पुष्कर सिंह बोहरा के नेतृत्व में भेजे ज्ञापन में बताया कि बीते 13 सितंबर को क्षेत्र में आई आपदा से निपटने हेतु प्रशासन की गई त्वरित कार्रवाई, आपदा राहत और बचाव कार्य की समस्त क्षेत्रवासी सराहना करते है। आपदा से प्रभावित ग्राम पंचायत कमलेडी, सिरोली, नकेला, डनगांव, पासम के परिवारों में भविष्य में आपदा का संकट बना हुआ है। पूर्व में भी डनगांव और कमलेड़ी में हुई भूगर्भीय जांच में इन स्थानों की आपदा सम्भावित बताया गया था। खतरे को देखते हुए आपदा प्रभावित गांवों को परिवारों को विस्थापित करने की मांग की। इस मौके पर ग्राम प्रधान कायल मोहन सिंह, गिरधर सिंह, कल्याण सिंह,मोहन सिंह, गणेश राम, त्रिलोक सिंह, चंद्र सिंह, रमेश राम, संजय भट्ट,भूपाल सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पूजा भट्ट,जानकी देवी मौजूद रही






















Leave a comment