लोहाघाट। तड़ाग बाराकोट के निगाली गाड़ गांव में गुलदार ने तीन बकरियों को मौत के घाट उतारा। वन विभाग की टीम ने मौके पर जाकर नुकसान का जायजा लिया।
शनिवार को कांग्रेस एससी प्रकोष्ट के जिलाध्यक्ष कमल कालाकोटी ने बताया कि तड़ाग के निगाली गाड़ गांव में गुलदार ने गीता देवी स्व. खड़क राम की तीन बकरियां घर के पास ही जंगल गई थी। इसी बीच गुलदार ने धात लगाकर आक्रमण कर तीन बकरियों को मौत के घाट उतार दिया। कालाकोटी ने बताया कि सूचना के बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया। गांव के प्रकाश राम, संजय कुमार, उमेश कुमार, रोजेन्द्र कुमार और सरपंत उमेद सिंह ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग उठाई।






















Leave a comment