पीजी कॉलेज में अतिरिक्त प्राध्यापकों की नियुक्ति की मांग उठाई
लोहाघाट। पीजी कॉलेज लोहाघाट में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने अतिरिक्त प्राध्यापकों की नियुक्ति की मांग पर प्राचार्य के माध्यम से उच्च शिक्षा निदेशक को ज्ञापन भेजा। उन्होंने मांगे पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
सोमवार को एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य डॉ. संगीता गुप्ता के माध्यम से भेजे ज्ञापन में बताया कि कला संकाय में राजनीतिक विज्ञान, इतिहास, हिन्दी, समाज शास्त्र विषय हैं। उन्होंने बताया कि विज्ञान विषष में भी पांच विषय संचालित हो रहे हैं। जो कि स्नातकोत्तर तक संचालित होते हैं। उन्होंने बताया कि सभी विषयों में केवल दो-दो प्राध्यापक होने से छात्र-छात्राओं को पाठ्यक्रम पूर्ण करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने जल्द सभी विषयों में अतिरिक्त प्राध्यापकों के पद सृजित कर उनकी नियुक्ति की मांग और स्नातकोत्तर में इतिहास, शिक्षा शास्त्र विषय खोलने की भी मांग उठाई। उन्होंने मांगे पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। इस मौके पर विभाग संयोजक राहुल जोशी, छात्रसंघ कोषाध्यक्ष साहिल अधिकारी, महासचिव मनीष बिष्ट, नगर मंत्री योगेश महर, दीपांशु माहरा आदि मौजूद रहे।






















Leave a comment