लोहाघाट। विकास खंड बाराकोट ब्लाक के कालाकोट गांव में 120 साल बाद लगे 22 दिवसीय जागर का आयोजन 19 वें भी जारी रहा। जागर में 29 गांव के लोग शामिल हुए।
बाराकोट के कालाकोट में आयोजन समिति के अध्यक्ष उमेश कालाकोटी ने बताया कि 17 नवंबर से लगे जागर का समापन आठ दिसंबर को होगा। उन्होंने बताया कि जागर में सुबह रोजाना सबसे पहले प्रभाती गायन, पूजा अर्चना की जा रही है। जिसमें पुरोहित शेखर चन्द्र पाटनी पूजा अर्चना करवा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जागर गायक दिनेश सिंह अधिकारी और कल्याण सिंह सुबह शाम जागर गायन कर देवी देवताओं का आह्वान कर रहे हैं और देवडांगर अवतरित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि जागर में 29 गांव के लोग शामिल हैं। इसके अलावा दिल्ली, मुंबई आदि शहरों से भी गांव के मूल निवासी जागर में सम्मलित होने आए हैं। जागर में सहयोग में नीलाराम कालाकोटी, गोपाल राम कालाकोटी,प्रहलाद राम कालाकोटी, खीमराम कालाकोटी, राम प्रसाद कालाकोटी,नवीन कालाकोटी, प्रकाश लाल कालाकोटी,महेश राम कालाकोटी,मुकेश कुमार कालाकोटी, धनश्याम कालाकोटी, रवि कालाकोटी, दीपक कालाकोटी,सुरेश कालाकोटी,हरीश राम कालाकोटी, मौजूद रहे।






















Leave a comment