रिपोर्टर : निमिष राय
लोहाघाट। पीजी कॉलेज लोहाघाट में भारत स्काउट एंड गाइड्स उत्तराखंड के 14 वें प्रादेशिक रोवर रेंजर समागम का शुभारंभ हुआ। पांच दिवसीय समागम में प्रदेश के 21 कॉलेजों के 315 से अधिक रोवर रेंजर प्रतिभाग कर रहे हैं।
मंगलवार को समागम का शुभारंभ उच्च शिक्षा निदेशालय के संयुक्त निदेशक प्रोफेसर आनंद सिंह उनियाल ने किया। उन्होंने रोवर और रेंजर्स के अद्भुत कार्यों के बारे में बताया गया और भविष्य में भी अनेक साहसिक कार्यों के लिए तत्पर रहने के लिए आह्वान किया। प्राचार्य प्रो. संगीता गुप्ता ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सभी अतिथियों और कैडेट्स का स्वागत और अभिनंदन किया गया। उन्होंने बताया कि कॉलेज और लोहाघाट का यह पहला अवसर है जब इस तरह का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान कॉलेज में रोवर लीडर डॉ. दिनेश राम और रेंजर लीडर डॉ. अनीता टम्टा ने प्रतिनिधित्व किया। संचालन डॉ. अनीता टम्टा और डॉ. सुनील कुमार ने किया। इस मौके पर डॉ. कमलेश शक्टा,स्काउट गाइड के जिला कमिश्नर श्याम दत्त चौबे, प्रादेशिक संगठन कमिश्नर वीरेंद्र बिष्ट, प्रादेशिक संगठन कमिश्नर अंजली चंदोला व कल्पना धामी, उपसचिव शांति रतूड़ी, जिला गाइड कमिश्नर सुशीला चौबे,डॉ. अपराजिता, डॉ. बीसी जोशी, डॉ. अर्चना त्रिपाठी, डॉ. बीपी ओली, डॉ. लता कैड़ा,डॉ. सुमन पांडेय, डॉ. रवि सनवाल, डॉ. रूचिर जोशी, डॉ. एसपी सिंह, डॉ. मनोज, रमेश चन्द्र भट्ट, मुकेश भट्ट,ऋतिक ढेक, विवेक पुजारी, नीरज सक्टा आदि मौजूद रहे।






















Leave a comment